छात्रवृत्ति व पोशाक राशि वितरित
तारडीह . प्रखंड क्षेत्र के बिसहथ-बथिया संकु ल अंतर्गत विद्यालयांे मे छात्रवृत्ति तथा पोशाक राशि का वितरण किया गया. पुतई स्थित डा. मदन मोहन झा उच्च विद्यालय मंे एक सांस्कृ तिक कार्यक्रम कर स्वयं विधान परिषद सदस्य डा. मदन मोहन झा समारोह में शामिल हो 147 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल राशि का वितरण कर बच्चों […]
तारडीह . प्रखंड क्षेत्र के बिसहथ-बथिया संकु ल अंतर्गत विद्यालयांे मे छात्रवृत्ति तथा पोशाक राशि का वितरण किया गया. पुतई स्थित डा. मदन मोहन झा उच्च विद्यालय मंे एक सांस्कृ तिक कार्यक्रम कर स्वयं विधान परिषद सदस्य डा. मदन मोहन झा समारोह में शामिल हो 147 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल राशि का वितरण कर बच्चों को पढ़ने तथा पढ़कर आगे बड़ा आदमी बनने की नसीहत दी. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को अवश्य विद्यालय भेजें ताकि बच्चे योग्य नागरिक बन सकें. इस अवसर पर बीडीओ महताब अंसारी ने योजना से बच्चों को लाभान्वित होकर आगे की पढ़ाई जारी रखने का सुझाव दिया. मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुतई के एचएम कुमार हरेंद्र सिंह ने सभी का स्वागत किया. बीइओ इख्तखारुल जवां, थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह, सीआरसी आरिफ अंजूम के अलावे सभी सीआरसी उपस्थित थे. इधर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगौली, बिसहथ, बथिया, मध्य विद्यालय उजान, प्राथमिक विद्यालय लालपुर उजान के अलावे उजान संकु ल, बिसहथ संकुल में छात्रवृत्ति तथा पोशाक का वितरण सीआरसी आरिफ अंजूम तथा सीआरसी महेंद्र मंडल, देव नारायण सिन्हा तथा महेंद्र मंडल के निरीक्षण में राशि का वितरण क्रमवार विद्यालय में हुआ. उजान संकुल के सात वि. तथा बिसहथ के 10 वि. मे वितरण मंगलवार को किया गया. मौके पर सभी विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष, एचएम मौजूद थे.