कैंपस… संस्कृत विवि में होगी अंशकालीन शिक्षकों की नियुक्ति
दरभ्ंागा. कामेश्वर सिंह दरभ्ंागा संस्कृत विश्वविद्यालय में अंशकालीन शिक्षकों की नियुक्ति को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी. इसकी पुष्टि करते हुए छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ सुरेश्वर झा ने बताया कि यूजीसी के 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत प्राप्त राशि से सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंशकालीन शिक्षकों के रूप में नियुक्ति का निर्णय लिया गया है. इसके […]
दरभ्ंागा. कामेश्वर सिंह दरभ्ंागा संस्कृत विश्वविद्यालय में अंशकालीन शिक्षकों की नियुक्ति को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी. इसकी पुष्टि करते हुए छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ सुरेश्वर झा ने बताया कि यूजीसी के 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत प्राप्त राशि से सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंशकालीन शिक्षकों के रूप में नियुक्ति का निर्णय लिया गया है. इसके तहत स्नातकोत्तर दर्शन, वेद, व्याकरण व साहित्य विभाग में शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इन शिक्षकों को एक हजार रुपये प्रतिदिन या अधिकतम 25 हजार रुपये मासिक तक भुगतान किया जायेगा. कुलपति की अध्यक्षता में गठित चयन कमेटी शिक्षकों का चयन करेगी. इसके लिए विधिवत सूचना विवि के वेबसाइट भी जारी की जा रही है. अभ्यर्थियों से 20 जनवरी तक आवेदन मांगे गये हैं. बजट समीक्षा समिति की हुई बैठक दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के वित्त समिति द्वारा गठित बजट समीक्षा समिति की बैठक गुरुवार को वित्त परामर्शी के कार्यालय में हुई. बैठक में वर्ष 2015-16 के बजट प्रारूप पर चर्चा की गयी एवं महत्वपूर्ण सुझाव बजट शाखा को दिये गये. बैठक में छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ सुरेश्वर झा, वित्त परामर्शी राकेश मेहता, रघुनंदन लाल कर्ण आदि उपस्थित थे.