नील गाय व बनैया सूअर से निजात की गुहार
दरभंगा. जाले प्रखंड क्षेत्र के योगियारा गांव के चारों ओर बनैया सूअर, नील गाय एवं बंदरों के उत्पात से आतंकित ग्रामीण ने डीएम को स्मारपत्र देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. गुरुवार को जनता दरबार में डीएम को सौंपे स्मारपत्र में ग्रामीणों ने बताया कि बनैया सूअर, नील गाय एवं बंदरों द्वारा लगातार फसल […]
दरभंगा. जाले प्रखंड क्षेत्र के योगियारा गांव के चारों ओर बनैया सूअर, नील गाय एवं बंदरों के उत्पात से आतंकित ग्रामीण ने डीएम को स्मारपत्र देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. गुरुवार को जनता दरबार में डीएम को सौंपे स्मारपत्र में ग्रामीणों ने बताया कि बनैया सूअर, नील गाय एवं बंदरों द्वारा लगातार फसल बर्बाद किये जा रहे हैं. किसानों की व्यापक क्षति को देखते हुए इन जानवरों से निजात की गुहार लगायी है.