कर्पूरी के सपनों को साकार कर रही सरकार

/रपरिचय- पटना सम्मेलन में भाग लेंगे अधिकाधिक कार्यकर्त्ताफोटो संख्या – 12 एवं 13परिचय- बैठक में बोलते सांसद रामनाथ ठाकु र व उपस्थित कार्यकर्त्ता दरभंगा. जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तरु ण कुमार मंडल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कार्यालय में हुई. बैठक मंे आगामी 24 जनवरी को पटना में आहूत सम्मेलन मंे भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 10:03 PM

/रपरिचय- पटना सम्मेलन में भाग लेंगे अधिकाधिक कार्यकर्त्ताफोटो संख्या – 12 एवं 13परिचय- बैठक में बोलते सांसद रामनाथ ठाकु र व उपस्थित कार्यकर्त्ता दरभंगा. जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तरु ण कुमार मंडल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कार्यालय में हुई. बैठक मंे आगामी 24 जनवरी को पटना में आहूत सम्मेलन मंे भाग लेने पर चर्चा हुई. इस मौके पर सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2005 से राज्य सरकार लगातार न्याय के साथ विकास कर रही है. आमलोगों की सक्रियता हिस्सेदारी, सहयोग और नियमित प्रोत्साहन का ही नतीजा है कि चहुंओर विकास हो रहा है. पूरे राज्य में बिजली की अहर्निश आपूर्त्ति हो रही है. श्री ठाकुर ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपना को साकार करने का श्रेय आरक्षण नियमों का पालन कर किया गया.जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार बादल ने कहा कि पिछड़ा आ अति पिछड़ा वर्ग के लिए कर्पूरी ठाकुर के फार्मूले पर राज्य सरकार कार्य कर रही है. नि:शक्त लोगों के लिए मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजन शुरू की गयी है. पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जा रही है.जदयू जिलाध्यक्ष सुनील भारती सहनी ने कहा कि सरकार पिछड़ा, दलित, महादलित के विकास के लिए संघर्षरत है. राज्य खाद आयोग के सदस्य मृदुला राय ने वंचित समाज के उत्थान के लिए सरकार की ओर से की जा रही कार्यों को सराहा. इस मौके पर रामदयाल मेहता, डा. अंजित चौधरी, अमरेंद्र ठाकुर, रोमी खान, अनिल आजाद,अवधेश लालदेव, अनिरुद्ध साह, शत्रुधन झा, इस्मत जहां, दिदार हुसैन चांद, अनिल बिहारी सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version