पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

दरभंगा : एक माह से लापता उत्तम साह का शव मिलने के मिलने के साथ ही इस मामले का उद्भेदन हो गया है. गुमशुदगी के बाद दो दिन पहले अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने इस मामले का दो दिनों में दरभंगा पुलिस ने उद्भेदन कर हत्या में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 7:39 AM
दरभंगा : एक माह से लापता उत्तम साह का शव मिलने के मिलने के साथ ही इस मामले का उद्भेदन हो गया है. गुमशुदगी के बाद दो दिन पहले अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने इस मामले का दो दिनों में दरभंगा पुलिस ने उद्भेदन कर हत्या में शामिल पत्नी एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया वहीं कई साक्ष्य भी बरामद किये हैं.
अपहृत उत्तम साह की हत्या कर उसके शव को जलकुंभी में फेंक दिया गया था. इस हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक की पत्नी सुनीता देवी व उसके प्रेमी सुबोध साह को गिरफ्तार किया गया है. मृतक की पत्नी ने घर से अभियुक्त का खून लगा कपड़ा व घर में गिरा अभियुक्त का खून भी बरामद कर लिया है.
जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर मुहल्ला निवासी उत्तम साह की गुमशुदगी की सनहा उसकी पत्नी ने थाना में एक माह पूर्व दर्ज करायी थी. उसके बाद पांच जनवरी को उसकी पत्नी ने थाने पर पहुंचकर अपने पति के अपहरण करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी 2/15 दर्ज करायी. जिसमें थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर मोहल्ला निवासी स्व रतन साह के पुत्र सुबोध साह पर उत्तम साह का अपहरण करने की बात कही गयी.
सूचना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने मामले के उद्भेदन के लिए टीम गठित की गयी. टीम में सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार झा, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह, विश्वविद्यालय थाना के सहायक अवर निरीक्षक जनार्दन शर्मा व विशेष टीम के सदस्य शामिल थे. टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के उद्भेदन में जुट गयी.
वहीं आरोपित सुबोध साह को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुट गयी. पूछताछ में सुबोध साह ने बताया कि उत्तम साह की पत्नी पुनिता देवी ने साजिश कर अपने पति की हत्या कर घर के बगल जलकुंभी में फेंक दिया. पुलिस द्वारा कगवा गुमटी के जलकुंभी में शव की तालश में जुट गयी.
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. वहीं मृतक के घर की छानबीन की तो पुलिस को हत्या से जुड़े अहम सुराग हाथ लग गये. मृतक के घर से अभियुक्त के खून से सना कपड़ा बरामद किया गया. पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो उसने अपने पति की हत्या अपने प्रेमी सुबोध साह के साथ गला दबाकर करने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version