वाणिज्य कर ने तीन गाडि़यों को किया जब्त
दरभंगा. वाणिज्य कर विभाग अंकेक्षण की ओर से मोबाइल चेकिंग के दौरान शुक्रवार को दिल्ली मोड़ के निकट बिना रोड परमिट के तीन गाडि़यों को जब्त किया गया. गाडि़यों मे ंपायी गयी टॉफी, मिक्चर, बर्त्तन, जुटबोड़ा एवं अन्य सामग्री को जब्त कर कागजात की मांग की गयी है. जानकारी के अनुसार जब्त मालों का कागजात […]
दरभंगा. वाणिज्य कर विभाग अंकेक्षण की ओर से मोबाइल चेकिंग के दौरान शुक्रवार को दिल्ली मोड़ के निकट बिना रोड परमिट के तीन गाडि़यों को जब्त किया गया. गाडि़यों मे ंपायी गयी टॉफी, मिक्चर, बर्त्तन, जुटबोड़ा एवं अन्य सामग्री को जब्त कर कागजात की मांग की गयी है. जानकारी के अनुसार जब्त मालों का कागजात नहीं प्रस्तुत करने पर जुर्माना वसूला जायेगा. छापेमारी के दौरान वाणिज्य कर सहायक आयुक्त अंकेक्षण मुनींद्र कुमार व वाणिज्य कर पदाधिकारी नरेश कुमार मौजूद थे.