पिंडारूछ उवि में आयोजित सामाजिक उत्सव में दिखा कई रंग
फोटो फारवार्डेड ::::::::::सामाजिक उत्सव में बोले विधायक इस मंच से नहीं होनी चाहिए राजनीति कमतौल. विद्यालय का विकास और योजनाओं की रूपरेखा तैयार करना स्थानीय शिक्षकों सहित प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों की होती है़ अध्यक्ष तो इस पर मुहर लगाता है़ चार साल में एक बार बैठक नहीं हुई, इसके पीछे के कारणों को देखा […]
फोटो फारवार्डेड ::::::::::सामाजिक उत्सव में बोले विधायक इस मंच से नहीं होनी चाहिए राजनीति कमतौल. विद्यालय का विकास और योजनाओं की रूपरेखा तैयार करना स्थानीय शिक्षकों सहित प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों की होती है़ अध्यक्ष तो इस पर मुहर लगाता है़ चार साल में एक बार बैठक नहीं हुई, इसके पीछे के कारणों को देखा जाय तो स्थिति स्पष्ट होगी़ यह मंच राजनीति का नहीं है़ उचित समय और स्थान पर किसी बात को रखने से उसकी रूपरेखा तय की जा सकती है़ इसके लिए कभी प्रयास नहीं किया गया़ शुक्रवार को पिंडारूछ स्थित उच्च विद्यालय में आयोजित सामाजिक उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर विधायक डॉ अशोक कुमार यादव ने कही. उन्होंने छात्र-छात्राओं सहित सभी आगत अतिथियों को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए राशि मिलने के बाद कल से साइकिल पर चढ़कर पढ़ने आने और पढ़-लिख कर भविष्य में चार पहिया वाहन पर चढ़ने लायक हो जाने की नसीहत दी. उन्होंने शिक्षकों को बच्चों में पढ़ाई की ललक जगाने का प्रयास करते रहने को कहा़ रा़ उच्च विद्यालय पिंडारूछ में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक एवं साइकिल की राशि का चेक वितरित करने के लिए सामाजिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ मौकेे पर अशोक कुमार चौधरी,भाजपा के प्रखंड मंत्री दिलीप भारती,शिक्षाविद ललन चौधरी,भूमि दाता सदस्य गगन चन्द्र चौधरी, शिवनाथ महाराज, मोहन सहनी, कुशेश्वर सहनी, अनवारुल हक, श्रवण चौधरी, रमण कुमार चौधरी आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे़ करीब 1400 छात्र-छात्राओं और दो दर्जन से ज्यादा अतिथियों के बीच स्कूल की छात्रा मोना कुमारी ने विधायक एवं अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया़