मारपीट में चार जख्मी ,पीएचसी में भरती
कमतौल/सिंहवाड़ा : कटासा गांव में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में हुए मारपीट की घटना में चार लोग जख्मी हुए़ जिसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती करवाया गया. वहीं दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज किये जाने का आवेदन थाना में दिया गया़ पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है. […]
कमतौल/सिंहवाड़ा : कटासा गांव में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में हुए मारपीट की घटना में चार लोग जख्मी हुए़ जिसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती करवाया गया. वहीं दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज किये जाने का आवेदन थाना में दिया गया़ पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है. जख्मी होने वाले में एक पक्ष के जेपी साह तथा दूसरे पक्ष के लखीन्द्र साह,रामरती देवी,रामचंद्र साह का नाम शामिल है़