डीएमसीएच मेें सांसद का स्वच्छता अभियान आज
दरभंगा. डीएमसीएच में 10 जनवरी को सांसद कीर्ति आजाद के स्वच्छता अभियान को लेकर शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन की ओर से कई तैयारी देखने को मिली. अधीक्षक कार्यालय परिसर में स्टेज बनाया गया.वहीं सफाई के कार्य में भी तेजी देखने को मिला. अस्पताल परिसर को भी अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया. सनद रहे कि सांसद […]
दरभंगा. डीएमसीएच में 10 जनवरी को सांसद कीर्ति आजाद के स्वच्छता अभियान को लेकर शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन की ओर से कई तैयारी देखने को मिली. अधीक्षक कार्यालय परिसर में स्टेज बनाया गया.वहीं सफाई के कार्य में भी तेजी देखने को मिला. अस्पताल परिसर को भी अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया. सनद रहे कि सांसद ने स्वच्छता अभियान के लिए डीएमसीएच को प्राथमिक रूप से चिह्नित किया है. कार्यक्रम में उनके साथ कई स्कूल के बच्चे व शिक्षक शामिल रहेंगे. साथ ही आमजन से भी उन्होंने इसमें श्रमदान का आह्वान किया है. जानकारी के अनुसार गायनिक विभाग के अभियान प्रारंभ की जाएगी.