profilePicture

सड़क पर उतरे छात्र राशि नहीं मिलने से आक्रोशित

/रफोटो.. सदर. छात्रवृति एवं पोशाक की राशि नहीं मिलने क ो लेकर धोईघाट मिश्रौलिया मध्य विद्यालय के बच्चे आक्रोशित हो शुक्रवार को सड़क पर उतर आए. आक्रोशित बच्चे धोईघाट पुल पर बांस-बल्ला लगा कर दोनार-बेनीपुर पथ को जाम कर दिया और सड़क पर टायर जला कर अपना विरोध जताया. छात्रों का कहना था कि विगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 10:03 PM

/रफोटो.. सदर. छात्रवृति एवं पोशाक की राशि नहीं मिलने क ो लेकर धोईघाट मिश्रौलिया मध्य विद्यालय के बच्चे आक्रोशित हो शुक्रवार को सड़क पर उतर आए. आक्रोशित बच्चे धोईघाट पुल पर बांस-बल्ला लगा कर दोनार-बेनीपुर पथ को जाम कर दिया और सड़क पर टायर जला कर अपना विरोध जताया. छात्रों का कहना था कि विगत 3 वर्षों से हमसभी को स्कूल के प्रभारी द्वारा पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि नहीं दे रहे है. उन्होंने किसी वरीय पदाधिकारी को जाम स्थल पर आने की मांग कर रहे थे. यातायात अवरुद्ध रहने के कारण सड़क के दोनो ओर एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी में छोटी-बड़ी वाहनों की कतार लग चुकी थी. सड़क जाम की सूचना सदर थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद को मिली. उन्होंने शीघ्र बीडीओ संतोष कुमार सुमन से वार्त्ता क ी. बीडीओ श्री सुमन अपने प्रतिनिधि के रुप में पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा. सीके झा को वहां भेजा. वहीं थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने अपनी व्यस्तता के कारण अपने अधीनस्त गश्ती दल को जाम स्थल पर भेजा. सभी ने मिलकर बच्चों को समझा बुझा कर जाम समाप्त करवाया. करीब डेढ़ घंटे से अधिक सड़क यातायात बाधित रहा. इसके बाद स्कूल परिसर मे प्रदर्शनकारी बच्चे एवं पदाधिकारी के बीच वार्त्ता हुई. वार्त्ता में वंचित बच्चों के उक्त राशि दिए जाने का आश्वासन दिया गया.

Next Article

Exit mobile version