गला रेतकर युवक की हत्या, तालाब में फेंकी लाश

बहेड़ी . थाना क्षेत्र के डैनीखोन गांव के बगल से बह रही पुरानी कमला नदी की सोती के किनारे शनिवार की सुबह अर्द्धनग्न हालत में एक युवक का शव देख गांव में हंगामा मच गया. डैनीखोन से नदी के किनारे रजवाड़ा जाने वाली लोकपरिया सड़क के किनारे अज्ञात शव का कमर से नीचे का भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:03 PM

बहेड़ी . थाना क्षेत्र के डैनीखोन गांव के बगल से बह रही पुरानी कमला नदी की सोती के किनारे शनिवार की सुबह अर्द्धनग्न हालत में एक युवक का शव देख गांव में हंगामा मच गया. डैनीखोन से नदी के किनारे रजवाड़ा जाने वाली लोकपरिया सड़क के किनारे अज्ञात शव का कमर से नीचे का भाग पानी में डुबा हुआ था.

जबकि उसके उपर का भाग नदी के भिंडा पर. लाश को देख कर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गये.जांच एवं पंचनामा बना कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. श्री प्रसाद के अनुसार लाश के गर्दन पर तेज हथियार से रेतने के निशान पाये गये. संभावना है कि उसकी हत्या कर लाश को इस नदी में ठिकाना लगा दिया गया. उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पायी है.

शव के पास एक जैकेट भी बरामद किया गया है. जिस पर खून के छींटे पड़े थे. जैकेट के जेब से दो रुपये का सिक्का एवं एक पासपोर्ट साइज का ग्रुप फोटो भी बरामद किया गया है. जिसमें दो बच्चे एवं एक पुरुष एवं महिला की तसवीर है. पुलिस का बताना कि युवक की गला रेतकर हत्या कर देने के बाद उसे यहां फेंक दिया गया है. अनुसंधान किया जा रहा है. पॉकेट से बरामद ग्रुप फोटो से उसके बारे में जानकारी मिल जायेगी. साथ ही हत्या का कारण एवं अभियुक्त तक भी जल्द ही पहुंच जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version