एसबीआइ में ट्रेडर्स सह कंट्रेक्टर्स मिलन
दरभ्ंगा. भारतीय स्टेट बैंक के सिटी ब्रांच में शनिवार को मुख्य प्रबंधक चिरंजीव प्रसाद श्रीवास्तव (सीपी श्रीवास्तव) के नेतृत्व में ट्रेडर्स सह कंट्रेक्टर्स मिलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य प्रबंधक ने भारतीय स्टेट बैंक की व्यवसायियों के लिए विभिन्न स्कीमों पर चर्चा करते हुए आश्वस्त किया कि व्यवसाय के उत्तरोत्तर वृद्धि के […]
दरभ्ंगा. भारतीय स्टेट बैंक के सिटी ब्रांच में शनिवार को मुख्य प्रबंधक चिरंजीव प्रसाद श्रीवास्तव (सीपी श्रीवास्तव) के नेतृत्व में ट्रेडर्स सह कंट्रेक्टर्स मिलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य प्रबंधक ने भारतीय स्टेट बैंक की व्यवसायियों के लिए विभिन्न स्कीमों पर चर्चा करते हुए आश्वस्त किया कि व्यवसाय के उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए सहयोग करेगा.
प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के अध्यक्ष बद्री प्रसाद मनसरिया एवं सचिव सुनील गामी ने व्यवसायियों के हित में बैंक को अपेक्षित सहयोग की चर्चा की. उन्होंने कहा कि अधिकांश व्यवसायी बैंक के सकारात्मक व्यवहार से संतुष्ट हैं. नवीन खट्टीक एवं स्मिता चौधरी ने छोटे व्यवसायियों के हितों को ध्यान में रखकर बैंक से सहयोग की अपेक्षा की. सीएम एडमिन शिशिर कुमार ने व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि बैंकिंग प्रावधान के तहत सबों को अपेक्षित सेवा दी जाएगी. धन्यवाद ज्ञापन पवन कुमार झा ने किया.