अगलगी में झूलसकर तीन मवेशी की मौत, लाखों का सामान नष्ट
मनीगाछी . प्रखंड के भंडारिसम पंचायत के चकवसावन टोला में शुक्रवार की देर रात अलाव से लगी भीषण आग से तीन मवेशी झूलस कर मर गये जबकि तीन अन्य बुरी तरह झुलस गया है. उसकी चिकित्सा चल रही है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात करीब तीन बजे तेज पछिया हवा के कारण अत्यधिक […]
मनीगाछी . प्रखंड के भंडारिसम पंचायत के चकवसावन टोला में शुक्रवार की देर रात अलाव से लगी भीषण आग से तीन मवेशी झूलस कर मर गये जबकि तीन अन्य बुरी तरह झुलस गया है. उसकी चिकित्सा चल रही है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात करीब तीन बजे तेज पछिया हवा के कारण अत्यधिक ठंड की वजह से लोग अपने घरों में दुबके थे. अगलगी की घटना लाल यादव के मवेशी के घर में अलाव के कारण हुई. जब तक लोग समझ पाते तब तक आग की तेज लपटें पूरे घर को अपने आगोश में ले चुकी थी. जिसमें खुंटे से बंधे छह भैंस एवं बैल झुलस गये. इसमें तीन की मौत हो गयी. इस आगजनी की चपेट में आये लाल यादव के दो घर के अलावे राम जुलूम यादव के घर भी जल गये जिसमें लाखों रुपये के कीमती लकड़ी, चौकी एवं मवेशी का हजारों का चारा भूसा भी शामिल है. घटना की जानकारी पाकर सीओ वीरेंन्द्र कुमार, बीडीओ सुभाष कुमार एवं पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने भी घटना स्थल पहुंचकर प्रभावित भैंस का उपचार किया. वहीं पीडि़त परिवार को राहत देने का आदेश दिया. सीओ ने इसकी जानकारी जिला को भी भेजी है.