गबन का आरोपी गिरफ्तार
दरभंगा. लहेरियासराय थाना की पुलिस ने थाना कांड संख्या 530/13 के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति हायाघाट थाना क्षेत्र के रूस्तमपुर गांव निवासी उपेंद्र झा का पुत्र विंदेश्वर झा है. श्री झा पर तीन लाख सरकारी रुपया गबन करने का आरोप है. इस संबंध […]
दरभंगा. लहेरियासराय थाना की पुलिस ने थाना कांड संख्या 530/13 के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति हायाघाट थाना क्षेत्र के रूस्तमपुर गांव निवासी उपेंद्र झा का पुत्र विंदेश्वर झा है. श्री झा पर तीन लाख सरकारी रुपया गबन करने का आरोप है. इस संबंध में बिहार राज्य सहकारी बैंक दरभंगा शाखा के प्रबंधन निरंजन कुमार ने लहेरियासराय थाना में बैंक की सरकारी तीन लाख रुपया की गबन करने का आरोप लगाया है. थाना में दिये गये आवेदन में छह लोग नामजद थे.