बिरौल . मानक पर खड़ा नहीं उतरने वाले निजी शिक्षण संस्थानों की रिपोर्ट बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने बीइओ शालिक राम शर्मा से की है. मालूम हो कि सुपौल बाजार सहित सुदूर क्षेत्र में फैले निजी विद्यालयों में सरकारी निर्देशों की अवहेलना की जा रही है. गरीब बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी ठीक ठाक नही है. जबकि सरकार ने निजी विद्यालयों को 25 प्रतिशत बीपीएल कोटि के बच्चों को मुुफ्त शिक्षा देने का निर्देश पहले ही जारी किया है. इधर बीईओ ने सभी निजी विद्यालयों से गरीब बच्चों की सूची की मांग की है जिनका उन्होंने नामांकन अपने विद्यालयों में ले रखा है. बीडीओ के निर्देश पर 16 जनवरी को सभी निजी विद्यालयों के प्रिंसपल के साथ बैठक बुलायी है़ इसमें बीपीएल कोटि के बच्चों के नामंकन की समीक्षा की जायेगी. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि बैठक में नामांकित गरीब बच्चों की सूची विद्यालय के प्रिंसिपल को लाने को कहा गया है़ इधर सूत्रों की माने तो सुपौल बाजार में 2-3 वषार्ें से बिना रजिस्ट्रेशन के कई निजी विद्यालय चल रहे हैं और अभिभावक से नामांकन के नाम पर इन विद्यालयों के द्वारा मोटी राशि की उगाही की जा रही है़
निजी विद्यालयों के मामले में रिपोर्ट तलब
बिरौल . मानक पर खड़ा नहीं उतरने वाले निजी शिक्षण संस्थानों की रिपोर्ट बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने बीइओ शालिक राम शर्मा से की है. मालूम हो कि सुपौल बाजार सहित सुदूर क्षेत्र में फैले निजी विद्यालयों में सरकारी निर्देशों की अवहेलना की जा रही है. गरीब बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी ठीक ठाक नही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement