12 विद्यालयों में 2150 बच्चों के बीच बंटी राशि
दरभंगा . सदर प्रखंड के खुटवारा संकुलाधीन दर्जन भर विद्यालयों में शनिवार को बच्चों के बीच राशि का वितरण किया गया. सामाजिक उत्सव के रुप में 2150 बच्चों को पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि का लाभ दिया गया. इसमें 29 लाख 69 हजार रुपयों का वितरण किया गया. संकुल समन्वयक मनीष कुमार ठाकुर ने इसका […]
दरभंगा . सदर प्रखंड के खुटवारा संकुलाधीन दर्जन भर विद्यालयों में शनिवार को बच्चों के बीच राशि का वितरण किया गया. सामाजिक उत्सव के रुप में 2150 बच्चों को पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि का लाभ दिया गया.
इसमें 29 लाख 69 हजार रुपयों का वितरण किया गया. संकुल समन्वयक मनीष कुमार ठाकुर ने इसका विभिन्न विद्यालयों में अनुश्रवण किया. मौके पर सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक, अन्य शिक्षक व विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव व सदस्य सहित क्षेत्र के गण्यमान्य मौजूद थे.