सीएस ने किया पीएचसी का मुआयना
केवटी. सिविल सर्जन डॉ उदय कुमार चौधरी ने शनिवार की शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल परिसर की साफ-सफाई देखी साथ ही वार्ड व प्रसव कक्ष का भी मुआयना किया. दवा भंडार कक्ष को देखने के साथ ही आउटसोर्सिंग के कार्यों की पड़ताल की. स्वास्थ्य प्रबंधक दुखहरण दास, लेखापाल रोमी कुमारी के […]
केवटी. सिविल सर्जन डॉ उदय कुमार चौधरी ने शनिवार की शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल परिसर की साफ-सफाई देखी साथ ही वार्ड व प्रसव कक्ष का भी मुआयना किया.
दवा भंडार कक्ष को देखने के साथ ही आउटसोर्सिंग के कार्यों की पड़ताल की. स्वास्थ्य प्रबंधक दुखहरण दास, लेखापाल रोमी कुमारी के गैरहाजिर रहने के कारण हाजिरी काट दी. चिकित्सक, डाटा ऑपरेटर व एएनएम के द्वारा बिना हाजिरी बनाये मुहम्मदपुर में परिवान नियोजन शिविर में शामिल होने को लेकर क्लास लगायी. गंदगी देख एनजीओ पर बिफर पड़े.