गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने का निर्णय
दरभंगा. मां धरती भारत पूजा समिति गणतंत्र दिवस पर कई प्रबुद्ध व विशिष्टजनों को सम्मानित करेगा. रविवार को आरके दत्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में संतोष कुमार श्रीवास्तव, रविशेखर श्रीवास्तव, गौड़ी शंकर महथा, प्रमोद कर्ण, दिलीप पासवान, कामेश्वर चौधरी, मो जब्बार आदि ने विचार व्यक्त किये. दरभंगा में […]
दरभंगा. मां धरती भारत पूजा समिति गणतंत्र दिवस पर कई प्रबुद्ध व विशिष्टजनों को सम्मानित करेगा. रविवार को आरके दत्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में संतोष कुमार श्रीवास्तव, रविशेखर श्रीवास्तव, गौड़ी शंकर महथा, प्रमोद कर्ण, दिलीप पासवान, कामेश्वर चौधरी, मो जब्बार आदि ने विचार व्यक्त किये. दरभंगा में होगा भाकपा का राज्य सम्मेलन दरभंगा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का राज्य सम्मेलन आगामी 12 से 15 मार्च तक यहां होगा. सम्मेलन की तैयारी के लिए रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम नरेश पांडेय की उपस्थिति में जिला सचिव नारायणजी झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने शाखा सम्मेलन सह नवीकरण कार्य 31 जनवरी तक पूरा करने को कहा. उन्होंने सभी अंचलों में सम्मेलन की तिथि शीघ्र घोषित करने की घोषणा की. बैठक में जिला सचिव ने जानकारी दी कि राज्य सम्मेलन के लिए अब तक मलौल शाखा से 25 हजार, कुशेश्वरस्थान से 29 हजार, सहसपुर शाखा से 25 हजार की राशि प्राप्त होने की जानकारी दी. बैठक में केंद्र की भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया गया. बैठक में सुधीर कुमार, हरेश कुमार, रामचंद्र साहु, राजीव कुमार चौधरी, राम लखन झा, प्रो शब्बीर अहमद बेग, गोपाल सिंह प्रमुख हैं.