नीतीश संदेश पहुंचाने को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने निकाला रथ
फोटो संख्या- 21परिचय- हरी झंडी दिखा रथ को रवाना करते पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी दरभंगा: जदयू नेता व पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य के चतुर्दिक विकास एवं नीतीश कुमार के संदेश से आमजन को अवगत कराने के लिए जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हाफिज मो अबू सहमा के नेतृत्व में रथ निकाला […]
फोटो संख्या- 21परिचय- हरी झंडी दिखा रथ को रवाना करते पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी दरभंगा: जदयू नेता व पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य के चतुर्दिक विकास एवं नीतीश कुमार के संदेश से आमजन को अवगत कराने के लिए जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हाफिज मो अबू सहमा के नेतृत्व में रथ निकाला गया. पूर्व विधान पार्षद डॉ विनोद कुमार चौधरी ने रहमखां मुहल्ला से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि विकास पुरुष पूर्व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में न्याय के साथ जो विकास चल रहा है उसमें केंद्र सरकार अवरोधक की भूमिका निभा रही है. डॉ चौधरी ने मनरेगा, इंदिरा आवास सहित कई योजनाओं की राशि में केंद्र सरकार की ओर से कटौती पर नाराजगी जतायी. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ कमरूल हसन ने कहा कि इस रथ के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री के संदेश को जिला के सभी प्रखंडों में पहुंचाकर लोगों को वास्तविकता की जानकारी दी जाएगी. इस मौके पर जदयू महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इस्मत जहां, अली हसन अंसारी, अंजीत चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.