कैंपस…. शिक्षित प्रशिक्षित संघ का गठन
दरभ्ंागा. लनामिवि परिसर में रविवार को बीएड डिग्रीधारकों ने बैठक कर शिक्षित प्रशिक्षित संघ(बिहार) का गठन किया. बैठक में सर्वसम्मति से संतोष कुमार सिंह को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. और आगे की रणनीति पर विचार किया. सरकार से प्राथमिकता के आधार पर प्रशिक्षितों की बहाली की मांग करते हुए इसके लिए आंदोलन का निर्णय लिया […]
दरभ्ंागा. लनामिवि परिसर में रविवार को बीएड डिग्रीधारकों ने बैठक कर शिक्षित प्रशिक्षित संघ(बिहार) का गठन किया. बैठक में सर्वसम्मति से संतोष कुमार सिंह को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. और आगे की रणनीति पर विचार किया. सरकार से प्राथमिकता के आधार पर प्रशिक्षितों की बहाली की मांग करते हुए इसके लिए आंदोलन का निर्णय लिया गया. बैठक में पवन कुमार झा, विनय झा, चंदन झा, संगीत रंजन, विशाल चौरसिया, संजीत कुमार, बमबम झा, विजय कुमार, जय प्रकाश नारायण, दिलीप कुमार, लाल बाबू, अमित कुमार आदि उपस्थित थे. मौखिक परीक्षा 19 को दरभंगा. लनामिवि के पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में 19 जनवरी को पीजी ओल्ड के परीक्षार्थियों की मौखिक परीक्षा ली जायेगी. विभागाध्यक्ष डॉ जगदीश प्रसाद यादव ने बताया कि इस परीक्षा में सीएम कॉलेज दरभ्ंागा, आरके कॉलेज मधुबनी, समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर, आरबी कॉलेज दलसिंहसराय, जीडी कॉलेज बेगूसराय व विवि पीजी विभाग के छात्र सम्मिलित होंगे.