मसूर की फसल को जोतकर बर्बाद किया
बिरौल . थाना क्षेत्र के पड़डी गांव में जद यू नेता मनोज ठाकुर के 14 कटठा में लगे मसूर के फसल को जबरदस्ती ट्रैक्टर से जोत दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले की शिकायत थाना में की गयी है. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि गांव के ही महानंद […]
बिरौल . थाना क्षेत्र के पड़डी गांव में जद यू नेता मनोज ठाकुर के 14 कटठा में लगे मसूर के फसल को जबरदस्ती ट्रैक्टर से जोत दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले की शिकायत थाना में की गयी है. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि गांव के ही महानंद ठाकुर ने उनके खेत को जोत दिया है. इस बाबत पूछे जाने पर बिरौल थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.