मंत्री ने किया जंकशन का निरीक्षण

सांसद व विधायक ने रखी समस्यायेंफोटो. 1 व 2परिचय. जंकशन का मुआयना करते मंत्री, सांसद, विधायक, जीएम, डीआरएम व अन्यप्रतिनिधि,दरभंगा. सांसद कीर्ति आजाद के आग्रह पर पहुंचे रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने रविवार को दरभंगा जंकशन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम एके मल्लिक ने स्टेशन पर तैयार नये गेट, इलेक्ट्रॉनिक चार्टिंग व ट्रेन डिसप्ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 3:02 PM

सांसद व विधायक ने रखी समस्यायेंफोटो. 1 व 2परिचय. जंकशन का मुआयना करते मंत्री, सांसद, विधायक, जीएम, डीआरएम व अन्यप्रतिनिधि,दरभंगा. सांसद कीर्ति आजाद के आग्रह पर पहुंचे रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने रविवार को दरभंगा जंकशन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम एके मल्लिक ने स्टेशन पर तैयार नये गेट, इलेक्ट्रॉनिक चार्टिंग व ट्रेन डिसप्ले बोर्ड के साथ ही अन्य विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी. वहीं सांसद ने यात्रियों की समस्या से उन्हें अवगत कराया. इस दौरान प्लेटफॉर्म 2-3 पर शौचालय निर्माण, रेलवे के पानी से वार्ड वासियों को हो रही समस्या, छोटे इंक्वायरी आदि की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. भीड़ को देखते हुए यूटीएस की दीवार हटाने का सुझाव दिया. मौके पर सांसद ने अपनी ओर से यात्रियों के बैठने के लिए जंकशन पर स्टील की कुर्सी देने की घोषणा की. नगर विधायक संजय सरावगी ने कटहलबाड़ी आरओबी को भाड़ी वाहन के लिए खोले जाने की डिमांड रखी. मौके पर मंत्री ने पूछताछ कार्यालय, टिकट घर, बाहरी परिसर, पार्सल कार्यालय, उपरी तल पर अपूर्वा भोजनालय, वेटिंग हॉल, डारमेट्री आदि का गहन मुआयना किया. इस अवसर पर जीम एके मित्तल भी साथ थे.

Next Article

Exit mobile version