सौंपा मांगों का पुलिंदा

दरभंगा. रेल राज्य मंत्री को यहां विभिन्न संगठनों ने मांग पत्र सौंपा. इसमें सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के विद्यानंद चौधरी व बालेश्वर झा ने सभी मेल-एक्सप्रेस में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष कोच की व्यवस्था की मांग की. वहीं भाजपा के देव कुमार झा ने लहेरियासराय स्टेशन पर सभी गाडि़यों का ठहराव देने का आग्रह किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 3:02 PM

दरभंगा. रेल राज्य मंत्री को यहां विभिन्न संगठनों ने मांग पत्र सौंपा. इसमें सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के विद्यानंद चौधरी व बालेश्वर झा ने सभी मेल-एक्सप्रेस में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष कोच की व्यवस्था की मांग की. वहीं भाजपा के देव कुमार झा ने लहेरियासराय स्टेशन पर सभी गाडि़यों का ठहराव देने का आग्रह किया. जदयू किसान प्रकोष्ठ के राममोहन झा ने वाणेश्वरी हाल्ट निर्माण करने को ले मांग पत्र सौंपा. भाजपा के राजीव कुमार सिंह ने मंत्री का स्वागत किया. अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी संघ के शाखा सचिव कैलाश राय ने संघ के लिए कार्यालय आवंटित करने की मांग की. भाजपा अतिपिछड़ा वर्ग मंच के विनय कुमार दास ने चट्टी चौक पर आरओबी का निर्माण, रेलवे विकास संघर्ष मोरचा के श्याम कुमार सिंह ने रक्सौल खंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, दैनिक यात्री संघ ने समय सारिणी को अनुपयुक्त बताते हुए इसे सीतामढ़ी रेलखंड यात्रियों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाने, ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे इम्लाइज एसोसिएशन के शाखा सचिव जय प्रकाश मंडल ने ठेकेदार के अधीन कार्य कर रहे सफाई मजदूरों को कैजुअल लेबल का दर्जा देने की मांग की. मौके पर मिथिलांचल कोसी विकास समिति के सदस्यों ने भी पुल निर्माण के साथ ही आमान परिवर्तन की मांग रखी.

Next Article

Exit mobile version