दरभंगा . इस साल मकर संक्रांति 15 को मनाया जायेगा. ऐसा मकर राशि में सूर्य के प्रवेश करने के कारण हो रहा है. इसलिए माघ स्नान, दान आदि शुभकार्य इसी दिन से आरंभ होगा. कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि के अवकाश प्राप्त विश्वविद्यालय प्राचार्य डॉ कालीकांत झा ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का पुण्यकाल यदि 12 बजे रात से पूर्व संक्रमण हो तो उसी दिन 12 बजे के बाद से संध्याकाल तक पुण्यकाल होता है. 12 बजे रात के बाद संक्रमण होने पर अगले दिन सूयार्ेदय से 12 बजे मध्याहन तक पुण्काल का शास्त्रीय सम्मत है. डॉ झा ने बताया कि इस वर्ष 14 जनवरी 2015 को 12 बजे के बाद मकर राशि में सूर्य प्रवेश करेंगे. जितने भी पंचांग हैं, उन सभी में इस बात को रेखांकित किया गया है. दरभंगा विश्वविद्यालय पंचांग में भी 14 जनवरी की रात्रि में 12 बजकर 49 मिनट पर सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने की बात कही गयी है. इसलिए निर्विवाद रुप से मकर संक्रांति का पुण्यकाल दिनांक 15 जनवरी को 12 बजे दिन तक है. इसी दिन माघ स्नान, दानादि, शुभकर्म, प्रयागमासारंभ होगा.
इस साल 15 जनवरी को होगा मकर संक्रांति
दरभंगा . इस साल मकर संक्रांति 15 को मनाया जायेगा. ऐसा मकर राशि में सूर्य के प्रवेश करने के कारण हो रहा है. इसलिए माघ स्नान, दान आदि शुभकार्य इसी दिन से आरंभ होगा. कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि के अवकाश प्राप्त विश्वविद्यालय प्राचार्य डॉ कालीकांत झा ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement