विकलांगता जांच शिविर 16 को
दरभंगा. दरभ्ंागा शहर के 6-14 आयुवर्ग के बच्चों का नि:शक्तता जांच शिविर 16 जनवरी को आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय में होगा. इस शिविर में चिकित्सकों द्वारा अस्थि विकलांगता, सीटी एवं श्रवण बाधित बच्चों की जांच कर प्रमाण पत्र दिया जायेगा. यह जानकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ अशोक पोद्दार ने दी. डीपीओ […]
दरभंगा. दरभ्ंागा शहर के 6-14 आयुवर्ग के बच्चों का नि:शक्तता जांच शिविर 16 जनवरी को आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय में होगा. इस शिविर में चिकित्सकों द्वारा अस्थि विकलांगता, सीटी एवं श्रवण बाधित बच्चों की जांच कर प्रमाण पत्र दिया जायेगा. यह जानकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ अशोक पोद्दार ने दी. डीपीओ श्री पोद्दार ने बताया कि इन आयुवर्ग के नामांकित एवं अनामांकित बच्चे इस शिविर में भाग लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं.