छात्रवृत्ति की राशि वितरित
कुशेश्वरस्थान. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय झझड़ा संकुल के अधीन आधे दर्जन विद्यालयों में ही सोमवार को छात्रवृत्ति राशि का वितरण हुआ. बीइओ कौलेश शर्मा ने बताया कि मध्य विद्यालय झझड़ा, मध्य विद्यालय पकाही, पचहारा, प्राथमिक विद्यालय बोहरबा, दूबहा, सिमराहा एवं वासमनपट्टी में राशि का वितरण हुआ. जबकि राशि उठाव नहीं होने के कारण संकुल […]
कुशेश्वरस्थान. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय झझड़ा संकुल के अधीन आधे दर्जन विद्यालयों में ही सोमवार को छात्रवृत्ति राशि का वितरण हुआ. बीइओ कौलेश शर्मा ने बताया कि मध्य विद्यालय झझड़ा, मध्य विद्यालय पकाही, पचहारा, प्राथमिक विद्यालय बोहरबा, दूबहा, सिमराहा एवं वासमनपट्टी में राशि का वितरण हुआ. जबकि राशि उठाव नहीं होने के कारण संकुल के आधे दर्जन विद्यालयों में राशि वितरण नहीं होने की बात बीइओ ने कही.