पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के शासन काल मेें किये गये कायोर्ें को प्राथमिकता
तारडीह. रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा के आगमन पर उनके द्वारा दिये गये भाषण मंे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू किये गये रेल विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा सकरी-निर्मली, सकरी-लौकहा का रुका आमान परिवर्तन कार्य के लिये राशि आवंटित की जायेगी. इससे क्षेत्र में लोगों मंे आस जगी है. सकरी-निर्मली […]
तारडीह. रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा के आगमन पर उनके द्वारा दिये गये भाषण मंे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू किये गये रेल विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा सकरी-निर्मली, सकरी-लौकहा का रुका आमान परिवर्तन कार्य के लिये राशि आवंटित की जायेगी. इससे क्षेत्र में लोगों मंे आस जगी है. सकरी-निर्मली व सकरी-लौकहा लाइन में कुल 18 जोड़ी छोटी लाइन की गाडि़यां चलती है जो उपेक्षित है. तेजी से चल रहा आमान परिवर्त्तन का कार्य पिछले केंद्र सरकार के रुचि के अभाव में बे्रक लगा दी गयी है. मिट्टीकरण भी हुआ, पुल-पुलिया भी बनने शुरू हुए थे पर राशि के अभाव में कार्य ठप पड़ गई है. वर्तमान भाजपा सरकार तथा नरेंद्र मोदी से आस लगाये बैठे इस क्षेत्र के लोगों ने लोकसभा चुनाव मेें जमकर वोट भी किया, ताकि आमान परिवर्तन का कार्य पुन: प्रारंभ हो, क्षेत्र के रेल का विकास हो, बड़ी रेल लाइन देखने का सपना पूरा हो. इस आशा में क्षेत्र के लोग वर्त्तमान सरकार से आस लगाये बैठे हैं, कि कब इस क्षेत्र के वासी बड़ी लाइन देखें. दरभंगा आये रेल राज्य मंत्री के आगमन से वह आस पुन: जीवंत हो गयी है. लोहना रोड, मंडन मिश्र, मनीगाछी, झंझारपुर, कनकपुर, उजान, तारडीह, लगमा, अवाम, मधपुर, गंगौली, कटमा-बहुअड़वा, पोखरभिंडा, नारायणपुर, ककोढ़ा, मछैता, विसहथ, बथिया, महथौर, कठरा के लोगों में आस जगी है. आमान परिवर्त्तन होने मंंें कब पुन: हाथ लगे इस अपेक्षा में क्षेत्रवासी प्रतिक्षारत हैं.