वाइ-फाइ के दुरुपयोग रोकने को करनी होगी व्यवस्था

अवांछित साइट के उपयोग रोकने को लगाना होगा फायर वाल प्रोटेक्शन दरभंगा . दरभंगा जंकशन पर बहाल की गयी वाइ-फाइ की सुविधा का दुरुपयोग रोकने के लिए रेलवे को विशेष प्रबंध करना होगा. इसके लिए फायर वाल प्रोटेक्शन की व्यवस्था करनी होगी. उल्लेखनीय है कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेल बजट की घोषणा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 7:03 PM

अवांछित साइट के उपयोग रोकने को लगाना होगा फायर वाल प्रोटेक्शन दरभंगा . दरभंगा जंकशन पर बहाल की गयी वाइ-फाइ की सुविधा का दुरुपयोग रोकने के लिए रेलवे को विशेष प्रबंध करना होगा. इसके लिए फायर वाल प्रोटेक्शन की व्यवस्था करनी होगी. उल्लेखनीय है कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेल बजट की घोषणा के अनुरुप जंकशन पर गत 11 जनवरी को रेल राज्यमंत्री के आगमन पर वाइ-फाइ की सुविधा बहाल कर दी गयी. इसके लिए चार अतिरिक्त उपकरण की खरीद भी कर दी ली गयी है. मालूम हो कि यात्रियों को ट्रेन व आरक्षण उपलब्धता के बाबत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए नयी तकनीकी के विकास के मद्देनजर वाइ-फाइ की सुविधा बहाल की गयी है. अभी जो स्थिति है,उसमें सभी साइट का इस माध्यम से उपयोग किया जा सकता है. ऐसे में पोर्न साइट सरीखे गैर जरूरी साइट के दुरुपयोग की आशंका है. टेलीकम्यूनिकेशन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए फायर वाल प्रोटेक्शन के तहत अलग से सॉफ्टवेयर अपलोड करना होगा. इससे आवश्यक साइट ही रेलवे के वाइ-फाइ से खुल सकेगा.

Next Article

Exit mobile version