छात्रवृत्ति वितरण में धांधली की शिकायत

दरभंगा. अलीनगर प्रखंड के हरियठ पंचायत निवासी महमूद आम ने पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्रवृत्ति वितरण में 1000-1200 रुपये की जगह 500-500 रुपये दिये जाने की शिकायत डीएम से की है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि मैंने जब इस पर एतराज जताया तो प्रधानाध्यापक ने उन्हें घूस देने की पेशकश की और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:03 PM

दरभंगा. अलीनगर प्रखंड के हरियठ पंचायत निवासी महमूद आम ने पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्रवृत्ति वितरण में 1000-1200 रुपये की जगह 500-500 रुपये दिये जाने की शिकायत डीएम से की है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि मैंने जब इस पर एतराज जताया तो प्रधानाध्यापक ने उन्हें घूस देने की पेशकश की और चुप रहने को कहा. इसकी सूचना सीआरसी को भी दी गयी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसकी शिकायत कई अन्य ग्रामीणों ने भी की, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. श्री आलम ने डीएम से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version