दीवार गिरने से दो जख्मी
दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र के जुड़ावन सिंह मुहल्ला में मंगलवार को बंदरों के उत्पात मचाने से मकान की पुरानी दीवार गिर गयी. इससे दो लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार मंगलवार को जुरावनसिंह मुहल्ला निवासी हनुमान शह की मकान की दीवार गिर जाने से पड़ोस के बल्लो देवी (60 ) व विक्की पंडित (20) […]
दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र के जुड़ावन सिंह मुहल्ला में मंगलवार को बंदरों के उत्पात मचाने से मकान की पुरानी दीवार गिर गयी. इससे दो लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार मंगलवार को जुरावनसिंह मुहल्ला निवासी हनुमान शह की मकान की दीवार गिर जाने से पड़ोस के बल्लो देवी (60 ) व विक्की पंडित (20) जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.