कैदी की इलाज के दौरान मौत
दरभंगा. मंडल कारा दरभंगा के कैदी की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में मंगलवार को हो गयी. बेता ओपी की पुलिस ने मृतक कैदी की पत्नी रोशन आरा के फर्द बयान पर शव का पोस्टमार्टम कराया है. जानकारी के अनुसार लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सरायसत्तार खा निवासी मो. हाफिज अखतर के पुत्र मो. अली अकबर […]
दरभंगा. मंडल कारा दरभंगा के कैदी की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में मंगलवार को हो गयी. बेता ओपी की पुलिस ने मृतक कैदी की पत्नी रोशन आरा के फर्द बयान पर शव का पोस्टमार्टम कराया है. जानकारी के अनुसार लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सरायसत्तार खा निवासी मो. हाफिज अखतर के पुत्र मो. अली अकबर विगत दो माह से जेल में बंद था. 29 दिसंबर को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी. जेल प्रशासन ने उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया था. उसका इलाज डॉ बीके सिंह यूनिट में चल रहा था. मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसके खिलाफ लहेरियासराय थाना में मामला दर्ज था. इसी मामले में थाना की पुलिस ने अली अकबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.