सिसौनी ने जमाया कप पर कब्जा
रफोटो फारवाडेडबिरौल. शिवनगर चौक पर आयोजित नव दुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में सिसौनी की टीम ने शील्ड पर कब्जा जमा लिया. इस टीम को पुरस्कार के तौर पर को मोटर साइकिल दी गयी. मंगलवार को फाइनल मुकाबला मून लाइट बलिया व सिसौनी के बीच खेला गया. इसमें टॉस सिसौनी ने जीता और बल्लेबाजी […]
रफोटो फारवाडेडबिरौल. शिवनगर चौक पर आयोजित नव दुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में सिसौनी की टीम ने शील्ड पर कब्जा जमा लिया. इस टीम को पुरस्कार के तौर पर को मोटर साइकिल दी गयी. मंगलवार को फाइनल मुकाबला मून लाइट बलिया व सिसौनी के बीच खेला गया. इसमें टॉस सिसौनी ने जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. 20 ओवर में 159 रन बनाये, वहीं बलिया की टीम 17ओवर 2 गेंद में 119 रन पर ही सिमट गयी.मैन ऑफ द मैच सिसौनी के राहुल कुमार को मिला. आयोजक श्याम सुंदर यादव, रतन मिश्र, ज्यातिष सिंह ने बताया कि अगले वर्ष इसी उत्साह से मैच का आयोजन किया जायेगा.