बिना अनुमति के नहीं बजेगा डीजे: डीएम

लाइसेंस नहीं तो नहीं निकलेगाजुलूस थानों पर करें शांति समिति की बैठकदरभंगा. सरस्वती पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूजा समिति के सदस्यों को जवाबदेही है. डीएम कुमार रवि ने मंगलवार की शाम सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी बैठक में यह निर्देश दिया. समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:03 PM

लाइसेंस नहीं तो नहीं निकलेगाजुलूस थानों पर करें शांति समिति की बैठकदरभंगा. सरस्वती पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूजा समिति के सदस्यों को जवाबदेही है. डीएम कुमार रवि ने मंगलवार की शाम सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी बैठक में यह निर्देश दिया. समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने बिना लाइसेंस के कोई जुलूस नहीं निकाले जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि बिना एसडीओ की अनुमति के डीजे नहीं बजेगा. सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वे क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित करें. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल कर शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग मांगे. डीएम श्री रवि ने कहा कि पूजा समिति के सदस्यों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की जवाबदेही सौंपे और बतायें कि उपद्रवियों को आयोजन से दूर रखें. डीएम ने वैसे स्थलों को भी चिह्नित करने का निर्देश दिया है, जहां पूर्व में पूजा के दौरान विवाद हुआ था, वहां खास निगरानी की व्यवस्था करें. इस क्षेत्र में उपद्रवियों को चिह्नित कर जरूरी कार्रवाई करें. बैठक में एसएसपी मनु महाराज, एडीएम निदेश कुमार, डीसीएलआर प्रियरंजन राजू, डीडीसी विवेकानंद झा, डीएसओ समेत सभी बीडीओ-सीओ व थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version