बच्चे मतदाता जागरूकता का सशक्त माध्यम

महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम फोटो संख्या- 13 व 14परिचय- मंचासीन अतिथि व उपस्थित छात्र-छात्राएं दरभ्ंागा. महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुए. मजबूत प्रजातंत्र के लिए चुनाव में मतदाताओं की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता में बच्चोंने अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:03 PM

महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम फोटो संख्या- 13 व 14परिचय- मंचासीन अतिथि व उपस्थित छात्र-छात्राएं दरभ्ंागा. महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुए. मजबूत प्रजातंत्र के लिए चुनाव में मतदाताओं की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता में बच्चोंने अपना विचार रखते हुए इसमें सबों की भागीदारी एवं अच्छे व्यक्तित्व वाले व्यक्ति के चयन को आवश्यक बताया. कक्षा 9 एवं 10 के छात्रों के बीच इस प्रतियोगिता में 10वीं के छात्र आदित्य गोविंदम अव्वल रहे. वहीं 9वीं के आलिया राज को द्वितीय, आदित्य कुमार को तृतीय एवं साक्षी कुमारी को सांत्वना पुरस्कार से मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि उप निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ एचके मिश्रा एवं विद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रभा मल्लिक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि संजय कुमार मिश्रा ने बच्चों को मतदाता जागरूकता को सशक्त माध्यम बताया. विशिष्ट अतिथि डॉ एचके मिश्रा ने गत लोकसभा में अत्यधिक संख्या में मतदान में लोगों की भागीदारी को लोकतंत्र के लिए अच्छा बताया. उन्होंने नोटा के अधिकार को सही ठहराते हुए चुनाव सुधार पर बल दिया. अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य डॉ प्रभा मल्लिक ने कहा कि लोकतंत्र के लिए मतदाताओं को जागरूक होकर मतदान करना अनिवार्य है. इस मौके पर उन्होंने स्वागत गान भी प्रस्तुत किया. विद्यालय के सीसीए प्रभारी एनके मिश्रा ने आगत अतिथियों का स्वागत, मंच संचालन ए झा एवं धन्यवाद ज्ञापन बीएन झा ने किया.

Next Article

Exit mobile version