्नमकर संक्रांति को ले सज गया बाजार

गुड़ व लाइ की खरीददारी में जुटे लोग फोटो संख्या- 26परिचय- गुड़ की खरीददारी करते लोग दरभ्ंागा. मकर संक्रांति पर्व को लेकर बाजार सज गया है. तिलकुट से लेकर गुड़ व लाइ की दुकानें जगह-जगह लग गयी है. दैनिक दुकानों के अलावा फुटपाथ पर बेंच लगा मौसमी दुकानें भी लगा दी गयी है. लोग खरीददारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:03 PM

गुड़ व लाइ की खरीददारी में जुटे लोग फोटो संख्या- 26परिचय- गुड़ की खरीददारी करते लोग दरभ्ंागा. मकर संक्रांति पर्व को लेकर बाजार सज गया है. तिलकुट से लेकर गुड़ व लाइ की दुकानें जगह-जगह लग गयी है. दैनिक दुकानों के अलावा फुटपाथ पर बेंच लगा मौसमी दुकानें भी लगा दी गयी है. लोग खरीददारी कर रहे हैं. दरभ्ंागा टावर,कटहलबाड़ी, लक्ष्मीसागर, लहेरियासराय गुदरी सहित दर्जनों स्थल पर मंगलवार को ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहा. महंगाई का असर गुड़ को छोड़कर बांकी सभी सामान पर नजर आया. दरभंगा टावर नाका चार के समीप गुड़ बेच रहे बुधन साह ने बताया कि इस बार भी गुड़ 40 रुपये किलो ही बिक रहा है. पिछले साल यही कीमत थी. हालांकि चूड़ा, मुरही, तिल व तिलकुट आदि की कीमत में उछाल आया है. इस साल 220 से लेकर 260 रुपये तक तिलकुट मिल रहा है. पहले सामान्य तिलकुट 180 से 220 रुपये किलो मिल रहा था. वहीं चूड़ा का दाम भी करीब चार रुपये किलो बढ़ गया है. इस साल चूड़ा व मुरही का लाइ एक ही दाम पर मिल रहा है. 60से 70 रुपये किलो लाइ बिक रहा है. रेडिमेड लाइ-तिलबा के अलावा घर में इसे बनाने को लेकर किराना दुकान पर भी दिनभर ग्राहकों की भीड़ दिखी. धूप खिलने के कारण महिलाएं जल्द से जल्द तिल धोकर सुखाने में दिनभर जुटी रही. मालूम हो कि इस बार तिथि को लेकर मकर संक्रांति पर्व 15 जनवरी को मनाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version