बच्चोें को पूरी राशि नहीं मिलने से आक्रोश
फोटो — फॉरवार्डेडअलीनगर. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्र मित मध्य विद्यालय हरियठ उर्दू में छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं पोशाक मद की आधी अधूरी राशि मिलने व कई को वंचित रखने का मामला प्रकाश मे आया है. इस मामले को लेकर छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों में आक्रोश है. गत 12 जनवरी को इसकी शिकायत बीडीओ से की […]
फोटो — फॉरवार्डेडअलीनगर. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्र मित मध्य विद्यालय हरियठ उर्दू में छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं पोशाक मद की आधी अधूरी राशि मिलने व कई को वंचित रखने का मामला प्रकाश मे आया है. इस मामले को लेकर छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों में आक्रोश है. गत 12 जनवरी को इसकी शिकायत बीडीओ से की गई थी. वितरण कार्य में प्रधानाध्यापक के अलावे सीआरसीसी मो.ईशरायल भी उपस्थित थे. वर्ग आठ के शिवशंकर महतो, पवन कुमार मुखिया, सोनी कुमारी और सुलेखा क ो के वल 7 सौ रुपये मिलने की बात कही. वर्ग सात में उम्मेहब्बीव, विंदु कुमारी, रंजीत राम, अमीर राम वर्ग 6 के अभिषेक साहु, कहकशां रोजी, नासीर परवीन आदि ने भी सात-सात सौ रुपये मिलने की बात बताते हुए कहा कि और राशि फरवरी में देने की बात कही गई है. वर्ग आठ की रंजू कुमारी एवं वर्ग 6 के मो. बेलाल ने राशि नहीं मिलने की बात कही. इस संबंध मे पूछने पर बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि इसकी कोई जानकारी मुझे नहीं है बीइओ बतायेंगे.