डीएलएड प्रशिक्षुओ का बाह्य परीक्षण 16 से
दरभंगा. डायट से दूरस्थ शिक्षा के प्रशिक्षु शिक्षकों का बाह्य मुल्यांकन 16 जनवरी से होगा. इसके लिए डायट ने 38 बाह्य परीक्षकों को नियुक्त करते हुए तिथिवार विद्यालय एवं शिक्षक का आवंटन कर दिया है. सभी परीक्षक विद्यालय जाकर प्रशिक्षुओं के विद्यालय आधारित कार्यक्रम के विभिन्न आयामो के 40 अंक का मूल्यांकन करेंगे . ठंड […]
दरभंगा. डायट से दूरस्थ शिक्षा के प्रशिक्षु शिक्षकों का बाह्य मुल्यांकन 16 जनवरी से होगा. इसके लिए डायट ने 38 बाह्य परीक्षकों को नियुक्त करते हुए तिथिवार विद्यालय एवं शिक्षक का आवंटन कर दिया है. सभी परीक्षक विद्यालय जाकर प्रशिक्षुओं के विद्यालय आधारित कार्यक्रम के विभिन्न आयामो के 40 अंक का मूल्यांकन करेंगे . ठंड की वजह से विद्यालय बंद होने के वजह से पूर्व निर्धारित कार्यक्र म मे परिवर्त्तन किया गया है. यह जानकारी डायट के व्याख्याता सह कार्यक्रम प्रभारी डॉ शल्वीर हुसैन ने दी है.