कैंपस… बजट में शिक्षकों-कर्मियों के नाम शामिल करने की मांग

सीनेट सदस्य ने कुलपति को सौंपा मांग पत्र दरभंगा. लनामिवि के वर्ष 2015-16 के बजट में चतुर्थ चरण में अंगीभूत एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा एवं जेएमडीपीएल महिला कॉलेज, मधुबनी के शिक्षकों व कर्मचारियों के नाम न्यायमूर्ति एससी अग्रवाल कमीशन एवं वर्तमान में न्यायमूर्ति एसबी सिन्हा कमीशन के आदेशानुसार शामिल करने के संबंध में सीनेट सदस्य सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 7:03 PM

सीनेट सदस्य ने कुलपति को सौंपा मांग पत्र दरभंगा. लनामिवि के वर्ष 2015-16 के बजट में चतुर्थ चरण में अंगीभूत एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा एवं जेएमडीपीएल महिला कॉलेज, मधुबनी के शिक्षकों व कर्मचारियों के नाम न्यायमूर्ति एससी अग्रवाल कमीशन एवं वर्तमान में न्यायमूर्ति एसबी सिन्हा कमीशन के आदेशानुसार शामिल करने के संबंध में सीनेट सदस्य सह एमएलएसएम कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार झा ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा है. अपने आवेदन में उन्होंने इन दोनों महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मियों के वेतन को विवि के मूल बजट में सृजित व अनुशंसित पदों के विरुद्ध कार्यरत दर्शाते हुए सीनेट की बैठक में सरकार को भेजने के लिए उपस्थापित करने की मांग रखी है. साथ ही पूर्व से चली आ रही परिपाटी जिसके तहत शिक्षकों को अग्रवाल कमीशन की सूची थर्ड-ए के आधार पर एस/आर 1 कोटि में दर्शाना बंद कर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायादेश के अनुसार बजट में सूची एक सृजित पदों एवं सूची दो अनुशंसित पदों पर कार्यरत शिक्षकों-कर्मचारियों को चिह्नित कर अंकित करने की बात भी कही है.

Next Article

Exit mobile version