भूकंप जागरूकता सप्ताह 15-21 तक
दरभंगा. भूकंप जागरूकता सप्ताह 15-21 जनवरी तक मनाया जायेगा. इस दौरान विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में जाकर बच्चों व शिक्षकों को भूकंप के दौरान बचाव के उपायों और उस दौरान बरतने वाले एहतियातों की बाबत जानकारी दी जायेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार जागरूकता सप्ताह के दौरान आम लोगों को विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के […]
दरभंगा. भूकंप जागरूकता सप्ताह 15-21 जनवरी तक मनाया जायेगा. इस दौरान विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में जाकर बच्चों व शिक्षकों को भूकंप के दौरान बचाव के उपायों और उस दौरान बरतने वाले एहतियातों की बाबत जानकारी दी जायेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार जागरूकता सप्ताह के दौरान आम लोगों को विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जायेगा. यह जागरूकता अभियान शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी चलाया जायेगा. इसके लिए पन्नी, पोस्टर, बैनर और माइकिंग भी कराने का निर्देश दिया गया है.