profilePicture

कैंपस… पीजी प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग में सेमिनार कल से

मिथिला के विशेष संदर्भ में पुरातत्व एवं संस्कृति’ पर होगी चर्चायूजीसी संपोषित दो दिनी सेमिनार का कुलपति करेंगे उद्घाटन दरभंगा. लनामिवि के पीजी प्राचीन भारतीय इतिहास पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग में यूजीसी संपोषित द्वि दिवसीय सेमिनार 16 जनवरी से शुरू होगा. कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा सेमिनार का उद्घाटन करेंगे. वहीं प्रतिकुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:03 PM

मिथिला के विशेष संदर्भ में पुरातत्व एवं संस्कृति’ पर होगी चर्चायूजीसी संपोषित दो दिनी सेमिनार का कुलपति करेंगे उद्घाटन दरभंगा. लनामिवि के पीजी प्राचीन भारतीय इतिहास पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग में यूजीसी संपोषित द्वि दिवसीय सेमिनार 16 जनवरी से शुरू होगा. कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा सेमिनार का उद्घाटन करेंगे. वहीं प्रतिकुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन एवं केपी जायसवाल रिसर्च इंस्टीट्यूट पटना के निदेशक डॉ विजय कुमार चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. विभागाध्यक्ष डॉ मदन मोहन मिश्रा व संयोजक डॉ अयोध्या नाथ झा ने बताया कि सेमिनार में ‘मिथिला के विशेष संदर्भ में पुरातत्व एवं संस्कृति’ विषय पर चर्चा की जायेगी. इस विषय पर बीज भाषण आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, कोलकाता के क्षेत्रीय निदेशक डॉ पीके मिश्रा प्रस्तुत करेंगे. मिल्लत कॉलेज में खेल-कूद प्रतियोगिता 28 से 5 तक आउटडोर व इनडोर खेलों के लिए बनी उपसमितियां दरभंगा. स्थानीय मिल्लत कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ रहमतुल्लाह की अध्यक्षता में महाविद्यालय के खेल समिति की बैठक हुई. इसमें खेल प्रभारी डॉ जावेद इकबाल ने विगत वर्षों की भांति इस बार भी महाविद्यालय में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता की बात कही. साथ ही आउटडोर एवं इनडोर खेल के आयोजन के लिए विभिन् उपसमितियों का भी गठन किया गया. महाविद्यालय में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 28 जनवरी से 5 फरवरी तक चलेगी. कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ एसएम रिजवानुल्लाह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Next Article

Exit mobile version