आरोपियों की रिहाई अन्यायपूर्ण : माले
दरभंगा. भाकपा माले ने शंकर बिगहा जनसंहार के हत्यारों की रिहाई पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अन्यायपूर्ण फैसला बताया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला सचिव बैद्यनाथ यादव एवं माले नेता आरके सहनी ने कहा कि यह फैसला पुलिस व न्यायपालिका की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता है. नेता द्वय ने कहा है कि सामूहिक […]
दरभंगा. भाकपा माले ने शंकर बिगहा जनसंहार के हत्यारों की रिहाई पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अन्यायपूर्ण फैसला बताया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला सचिव बैद्यनाथ यादव एवं माले नेता आरके सहनी ने कहा कि यह फैसला पुलिस व न्यायपालिका की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता है. नेता द्वय ने कहा है कि सामूहिक हत्याकांडों कोअंजाम देने वाले बथानी टोला, नगरी, मियापुर, लक्ष्मणपुर, बाथे और शंकरबिगहा के हत्यारों की रिहाई मौजूदा पुलिस, न्यायपालिका और नेताओं के गठजोड़ से गरीबों पर अन्याय करने का पुख्ता सबूत है.