रिक्त पदों का पता नहीं, अभ्यर्थी कैसे करें आवेदन
हाल प्रारंभिक शिक्षक नियोजन का दरभंगा. प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन के इस चरण की सुस्त चाल अभी से ही शुरू हो गया है. वर्तमान में आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, किंतु नियोजन इकाईयों को रिक्ति का पता नहीं है. ऐसे में अभ्यर्थी किस पद के लिए किस नियोजन इकाई में आवेदन करें, उन्हें […]
हाल प्रारंभिक शिक्षक नियोजन का दरभंगा. प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन के इस चरण की सुस्त चाल अभी से ही शुरू हो गया है. वर्तमान में आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, किंतु नियोजन इकाईयों को रिक्ति का पता नहीं है. ऐसे में अभ्यर्थी किस पद के लिए किस नियोजन इकाई में आवेदन करें, उन्हें पता नहीं है. यह स्थिति खासकर पंचायत नियोजन ईकाइयों में देखी जा रही है. वहीं उर्दू विषय के अभ्यर्थियों में भी ऊहापोह की स्थिति अभी भी बरकरार है. विशेष उर्दू टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है. आवेदन के शिड्यूल के अनुसार 21 जनवरी तक आवेदन लिया जाना है. इसमें मात्र एक सप्ताह का वक्त बचा है. ऐसी स्थिति में रोस्टर की वास्तविक जानकारी न तो नियोजन इकाई को है और न ही इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को है. हालांकि स्थापना के डीपीओ ओम प्रकाश से इस बाबत पूछने पर बताते हैं कि विभागीय निदेशानुसार सामान्य कोटि सहित उर्दू पदों की रिक्ति बेवसाइट पर उपलब्ध है तथा सभी नियोजन ईकाइयों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इस आधार पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. बताते चले कि गत 22 दिसंबर से ही आवेदन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है. उस समय सामान्य कोटि के पदों को प्रकाशित किया गया था, किंतु उन पदों में उर्दू विषय का पद नहीं होने के कारण रोस्टर क्लीयरेंस में वक्त लग गया. ऐसे में यह प्रश्न उठता है कि विभागीय कार्रवाई में हुई देरी का खामियाजा अभ्यर्थियों को क्यों भुगतना पड़ रहा है. कोट:::::::::::शिक्षक नियोजन के सभी रिक्त पदों का विवरण अब वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसकी जानकारी लेकर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. ओम प्रकाश, डीपीओ, स्थापना