इलाज के दौरान महिला की मौत

हनुमाननगर . विशनपुर थाना के गोढियारी बघला गांव निवासी रंधीर भगत की पत्नी रूपा दवी की मौत संदिग्घ परिस्थिति में इलाज के दौरान हो गयी. इसको लेकर मृतका की मां लालो देवी ने पति सहित पांच लोगो को जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है. इसमें मालती देवी,सुधीर भगत,राम वचन भगत व चन्देश्वर भगत पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:03 PM

हनुमाननगर . विशनपुर थाना के गोढियारी बघला गांव निवासी रंधीर भगत की पत्नी रूपा दवी की मौत संदिग्घ परिस्थिति में इलाज के दौरान हो गयी. इसको लेकर मृतका की मां लालो देवी ने पति सहित पांच लोगो को जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है. इसमें मालती देवी,सुधीर भगत,राम वचन भगत व चन्देश्वर भगत पर जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version