पिंडारूछ मुखिया पर प्राथमिकी
कमतौल. केवटी प्रखंड अंतर्गत पिंडारूछ पंचायत के मुखिया गोपाल कुमार झा पर जानलेवा हमला किये जाने और जान से मार दिये जाने की धमकी दिये जाने के आरोप में कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इस संबंध में गांव के जय कृष्ण चौधरी के पुत्र एवं मुखिया पद की दौड़ में शामिल रहे […]
कमतौल. केवटी प्रखंड अंतर्गत पिंडारूछ पंचायत के मुखिया गोपाल कुमार झा पर जानलेवा हमला किये जाने और जान से मार दिये जाने की धमकी दिये जाने के आरोप में कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इस संबंध में गांव के जय कृष्ण चौधरी के पुत्र एवं मुखिया पद की दौड़ में शामिल रहे सुनील कुमार चौधरी ने थाना में लिखित शिकायत किया़ आरोप है कि चुनाव संबंधी दायर याचिका को वापस लेने और पंचायत की योजनाओं से संबंधित पंचायत सेवक से मांगी गयी सूचना का आवेदन वापस लेने के लिए 13 जनवरी को मुखिया मुरारी चौधरी के घर के पास रोक लिया़ केस उठाने की धमकी देते हुए चाकू निकाल कर जानलेवा हमला किया़ लोगों के जमा होने पर जान से मार दिये जाने की धमकी देते हुए मुहम्मदपुर की ओर चले गये़ जानकारों की मानें तो आवेदक द्वारा विगत वर्ष हुए मुखिया के चुनाव में गोपाल कुमार झा की जीत को चुनौती देते हुए न्यायालय में याचिका दायर की गयी थी. फैसला आवेदक सुनील कुमार चौधरी के पक्ष में आया और मुखिया की कुर्सी छीन गयी़ फिर निचली अदालत के फैसले को मुखिया गोपाल कुमार झा ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी़ उच्च न्यायालय के आदेश पर फिर से कुर्सी पर कब्जा जमा लिया़