बिरौल . सहनी समाज वेलफेयर के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि सहनी समाज के हक व अधिकार के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी. सहनी समाज को सभी दलों ने धोखा दिया है. परंतु अब यह समाज पार्टियों के धोखे में आने वाला नहीं है. चुनाव के समय में सभी पार्टियां सहनी समाज को उचित भागीदारी देने का सिर्फ आश्वासन दिया है, समय पर उसे पूरा नहीं किया है. इसलिए सहनी समाज के उत्थान एवं उसकी राजनीतिक भागीदारी के लिए लड़ाई को तेज किया जायेगा. श्री सहनी ने कहा कि सहनी समाज का वोट सभी पार्टियों को पिछले कई चुनावों से मिलता रहा है. परंतु विधान सभा और लोकसभा चुनाव में इस वर्ग को सभी पार्टियों ने उपेक्षा की है. सहनी समाज के अधिकार को दिलाने लिए संस्था प्रत्येक जिले में रथ यात्रा निकाल रही है.उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए जिस व्यक्ति ने भरपूर प्रयास किया आज वही पार्टी में शामिल होने को उतावले हैं. उनका मकसद पार्टी की सेवा नहीं बल्कि विधानसभा चुनाव में टिकट लेकर पार्टी प्रत्याशी बनना है. पार्टी को भी चाहिए कि वे अपने पुराने कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों की रायशुमारी कर ही वैसे नेता को पार्टी में शामिल करें. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के पूर्व एमएलसी उम्मीदवार रहे अर्जुन सहनी को फिर से स्थानीय निकाय चुनाव में उम्मीदवार बनाने की मांग पार्टी से करेंगे. उन्होंने एक प्रेस बयान जारी कर यह बात कही है.
सहनी समाज को सभी दलों ने दिया धोखा : मुकेश
बिरौल . सहनी समाज वेलफेयर के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि सहनी समाज के हक व अधिकार के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी. सहनी समाज को सभी दलों ने धोखा दिया है. परंतु अब यह समाज पार्टियों के धोखे में आने वाला नहीं है. चुनाव के समय में सभी पार्टियां सहनी समाज को उचित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement