छात्रवृत्ति राशि वितरित
दरभंगा. प्लस टू सफी मुसलिम उच्च विद्यालय लहेरियासराय में पिछड़ा गर्व, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के छात्रों के बीच छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष हाजी एम मुमताज आलम, अधिवक्ता व सचि एमएम जावेद इकबाल, द्वारा छा.ों को छात्रवृत्ति की राशि विद्यालय सभागार में वितरण […]
दरभंगा. प्लस टू सफी मुसलिम उच्च विद्यालय लहेरियासराय में पिछड़ा गर्व, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के छात्रों के बीच छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष हाजी एम मुमताज आलम, अधिवक्ता व सचि एमएम जावेद इकबाल, द्वारा छा.ों को छात्रवृत्ति की राशि विद्यालय सभागार में वितरण की गयी. प्राचार्य डॉ मो अलकमा ने छात्रों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में समस्त शिक्षक एवं छात्रों के अभिभावक उपस्थित थे. कुल 111 छात्रों में प्रति छात्र 1800 रुपये की दर से राशि वितरित की गयी.