प्रशासन उदासीन, नहीं हो सकेगा पंसस उपचुनाव

सदर. प्रखंड प्रशासन की लापरवाही से होनेवाले पंचायत उपचुनाव में सारामोहम्मद पंचायत का पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 14 में इसबार भी चुनाव नहीं कराये जा सकेंगे. इसकी वजह प्रशासन द्वार रिक्त पंचायत समिति सदस्य पद की सूचना डीपीआरओ को नहीं देना बताया गया है. ज्ञात हो कि एक वर्ष से अधिक समय से उक्त पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 10:03 PM

सदर. प्रखंड प्रशासन की लापरवाही से होनेवाले पंचायत उपचुनाव में सारामोहम्मद पंचायत का पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 14 में इसबार भी चुनाव नहीं कराये जा सकेंगे. इसकी वजह प्रशासन द्वार रिक्त पंचायत समिति सदस्य पद की सूचना डीपीआरओ को नहीं देना बताया गया है. ज्ञात हो कि एक वर्ष से अधिक समय से उक्त पंचायत में यह पद खाली पड़ा है. मालूम हो कि निवर्तमान पंसस चंदन कुमार झा ने एक वर्ष पूर्व ही पद से त्यागपत्र दे दिया था. जब से यह पद रिक्त पड़ा था. इधर राज्य चुनाव आयोग से जिन पदों मार्च महीना में उपचुनाव कराने का निर्देश प्राप्त हो चुका है, उसमें इस पंचायत की कोई चर्चा नहीं है. इसको लेकर लक्ष्मीसागर निवासी सुशील कुमार सिंह ने पत्र देकर सूचना दी है. सूचना पत्र की प्रतिलिपि राज्य निर्वाचन आयोग पंचायती राज विभाग, जिलाधिकारी से लेकर प्रखंड के बीडीओ तक को दी गयी है. और शीघ्र उपचुनाव कराने का आग्रह पत्र में किया गया है. मालूम हो कि उक्त पंसस के त्यागपत्र देने के बाद दो बार उपचुनाव हुए लेकिन इसके बावजूद भी सारामोहम्मद पंचायत के उक्त क्षेत्र को शामिल नहीं किया गया है. अबकी बार इस क्षेत्र को शामिल नहीं करने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. इससे पंचायत में विकास कार्य बाधित हो रहा है. इधर बीडीओ संतोष कुमार सुमन ने बताया कि इसकी सूचना चुनाव आयोग को भेजी गयी है.

Next Article

Exit mobile version