यूरिया की हो रही कालाबाजारी

निर्धारित कीमत से अधिक ले रहे दुकानदार सदर. इन दिनों कालाबाजार में धड़ल्ले से यूरिया खाद विक रहा है. किसानों को सरकारी दुकानों से भी यूरिया ऊंची दामों में खरीदना पड़ रहा है. पदाधिकारी हाथ पर हाथ धरकर बैठे हैं एवं किसान अपने रबी फसल उगाने के लिए महाजन के कर्ज तले दबे जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 10:03 PM

निर्धारित कीमत से अधिक ले रहे दुकानदार सदर. इन दिनों कालाबाजार में धड़ल्ले से यूरिया खाद विक रहा है. किसानों को सरकारी दुकानों से भी यूरिया ऊंची दामों में खरीदना पड़ रहा है. पदाधिकारी हाथ पर हाथ धरकर बैठे हैं एवं किसान अपने रबी फसल उगाने के लिए महाजन के कर्ज तले दबे जा रहे हें. बुधवार को मिसरौलिया निवासी किसान घनश्याम यादव गंज अवस्थित सरकारी खाद की दुकान दुर्गा फर्टिलाइजर से शक्तिमान कंपनी का यूरिया खरीदकर ले जा रहे थे. उनका कहना था कि बोरी पर 298.42 रुपये मूल्य प्रिंट है. दुकानदार 400 रुपये लेकर दिया है. उनके साथ खाद खरीदकर ले जा रहे उसी गांव के रामबाबू यादव ने कहा कि 50 किलो की बोरी का 400 रुपये चुका कर ले जा रहे हैं. स्थानीय बाजारों में और अधिक ऊंचे दाम पर खरीदना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version