पुलिस छापेमारी में 10 जुआरी धराये
दरभंगा : जिला पुलिस ने लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज मुहल्ला में छापेमारी कर दस जुआरियों को धर दबोचा. वहीं जुआरियों के पास से एक लाख 43 हजार 653 रुपया, 12 मोबाइल, पांच तास की गड्डी, शराब व अन्य मादक पदार्थ सहित एक बोलेरो भी जब्त किया. जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना […]
दरभंगा : जिला पुलिस ने लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज मुहल्ला में छापेमारी कर दस जुआरियों को धर दबोचा. वहीं जुआरियों के पास से एक लाख 43 हजार 653 रुपया, 12 मोबाइल, पांच तास की गड्डी, शराब व अन्य मादक पदार्थ सहित एक बोलेरो भी जब्त किया.
जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज मुहल्ला में वर्षो से जुआ का धंधा चल रहा है. जहां लाखों रुपये जुआ में लगाये जाते हैं. इसी सूचना पर एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जुआरियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया. टीम का नेतृत्व सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार झा कर रहे थे.
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज मुहल्ला निवासी स्व जगदीश पूर्वे के घर पर मंगलवार की रात छापेमारी कर जुआ खेल रहे दस जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. जुआरियों के पास से रुपया, मोबाइल, तास की गड्डी, शराब व अन्य मादक पदार्थ भी पुलिस ने बरामद किया है.
वहीं मकान के मालिक स्व जगदीश पूर्वे के पुत्र संजय पूर्वे को जुआ का कारोबार करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने संजय पूर्वे के खिलाफ जुआ व्यवसाय करने का मामला भी दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में नगर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर मुहल्ला निवासी स्व महेश प्रसाद के पुत्र विजय कुमार, जितु गाछी मुहल्ला निवासी नवल किशोर चौधरी के पुत्र सुनील कुमार चौधरी, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार मुहल्ला निवासी स्व राम खेलावन के पुत्र मुन्ना साह, न्यू बलभद्रपुर निवासी सीताराम कुमार के पुत्र संजय कुमार उर्फ विजय, बाकरगंज निवासी विंदेश्वर प्रसाद के पुत्र सुनील राज, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी मुहल्ला निवासी स्व सरयुग यादव के पुत्र संजीव कुमार यादव, सदर थाना क्षेत्र के सोनकी गांव निवासी जगदीश नारायण राय के पुत्र अजय कुमार राय, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव निवासी स्व विंदेश्वर मंडल के पुत्र दिलीप कुमार मंडल व समस्तीपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनियां गांव निवासी भुवनेश्वर राय के पुत्र नवीन कुमार राय व विक्रमपुर वांदे गांव निवासी स्व बालेश्वर महतो के पुत्र सुरेंद्र महतो शामिल हैं.
सर्किल इंस्पेक्टर पर होगी कार्रवाई
एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि दरभंगा पुलिस इस तरह के जुआ के धंधा करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. वहीं जिस थाना क्षेत्र में जुआ का धंधा होगा, उस थाना क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने कहा कि जुआ खेलने वाले ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं.