Loading election data...

आज रद्द रहेगी शहीद एक्सप्रेस

दरभंगा : लगातार बढ़ रही लेटलतीफी के कारण जयनगर से अमृतसर जानेवाली 14673 शहीद एक्सप्रेस 15 जनवरी को यहां से नहीं जा सकेगी. इसे रेलवे ने रद्द घोषित कर दिया है. शाम करीब तीन बजे इस आशय की सूचना दरभंगा जंकशन पर दी गयी. इससे विभाग को जहां लाखों का चूना लगेगा, वहीं आरक्षण करा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 5:23 AM
दरभंगा : लगातार बढ़ रही लेटलतीफी के कारण जयनगर से अमृतसर जानेवाली 14673 शहीद एक्सप्रेस 15 जनवरी को यहां से नहीं जा सकेगी. इसे रेलवे ने रद्द घोषित कर दिया है.
शाम करीब तीन बजे इस आशय की सूचना दरभंगा जंकशन पर दी गयी. इससे विभाग को जहां लाखों का चूना लगेगा, वहीं आरक्षण करा चुके यात्रााियों की चिंता बढ़ गयी है. सूत्रों के अनुसार 14674 अमृतसर-जयनगर के बीच गत 13 जनवरी को रद रही.
इसलिए यह गाड़ी बुधवार को यहां नहीं आ सकी. इसलिए इसे रद कर दिया गया. सनद रहे कि सभी गाड़ियों में आरक्षण की मारामारी इस डल सीजन में चल रही है. ऐसे में दुबारा आरक्षण कराना टेढ़ी खीर साबित होगी.
कमला-गंगा के कारण सवारी गाड़ी घंटों लेट
दरभंगा : पटना से आनेवाली कमला-गंगा फास्ट पैसेंजर के घंटों विलंब से आने के कारण जयनगर से समस्तीपुर जानेवाली 55514 सवारी गाड़ी पिट गयी. यह गाड़ी अपराहन करीब 3 बजे यहां से प्रस्थान कर सकी.
इससे यात्रियों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ी. ज्ञातव्य हो कि कमला-गंगा की रैक ही जयनगर से वापस सवारी गाड़ी के रूप में समस्तीपुर जाती है. इस ट्रेन के पटना से दरभंगा आने का तय समय रात 11.15 है, किंतु यह बुधवार को लगभग 15 घंटे लेट आयी. सनद रहे कि समस्तीपुर के लिए पूर्वाहृन 10 बजे के बाद सीधे शाम में ट्रेन है. दोपहर में एक भी पैसेंजर ट्रेन नहीं रहने के कारण लोकल यात्रियों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version